उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)11 अक्टूबर…
थाना गैंड़ास बुजुर्ग बौडिहार निवासी 24 वर्षीय दानिश पुत्र मुख्तार बाढ के पानी बह गया। बाढ के पानी का बहाव तेज होने से उसमें दानिश बह गया।
बचाव दल मौके पर पहुंचकर दानिश की तलाश शुरू कर चुकी हैं ।
घटना गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बौड़िहार का है । दानिश अपने गांव से घर का जरूरी समान लेने अन्य ग्रामीणों के साथ महुआ बाजार आ रहा था। तभी पानी के तेज बहाव के चपेट में आ गया।
ग्रामवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख जददन खां व असलम खा बब्बू ने बताया कि ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने से उसे बचा नहीं सके। दानिश अगले सप्ताह सउदी अरब से लौटा था , अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी । एसडीएम, सीओ, एसओ मौके पर मौजूद है । थानाध्यक्ष गौरव सिंह तोमर ने बताया कि युवक की तलाश जारी हैं।
संवाददाता बलरामपुर…
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज