Saturday, December 27, 2025
Homeमहाराष्ट्रडीएम के आदेश पर रेत खनन के अड्डो पर की गई कार्यवाही

डीएम के आदेश पर रेत खनन के अड्डो पर की गई कार्यवाही

ठाणे (राष्ट्र की परम्परा)l जिला प्रशासन के भिवंडी उपविभागीय कार्यालय के अंतर्गत अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार को काल्हेर कोन के खाड़ी बेसिन में, अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की और 1 बजरा, 1 मंजूरी को जब्त कर लिया और इसे नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में संबंधित माल की अनुमानित कीमत 24.00 लाख है। इस संबंध में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी अशोक शिंगारे के आदेशानुसार तथा अपर कलेक्टर मनीषा जायभाये-धुले एवं उपविभागीय अधिकारी भिवंडी के निर्देशानुसार गुरुवार को सुबह 9 बजे खरबाव मंडल अधिकारी एवं भिवंडी मंडल अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ तलाठी के माध्यम से काल्हेर से कोन तक खड़ीपात्रा में संयुक्त कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई में 1 बजरा, 1 मंजूरी मिली टीम को देखते ही बजरे पर मौजूद मजदूर पानी में कूदकर भाग गए। चूँकि भागने से पहले बजरे की दीवार हटा दी गई थी और उसे नाव की सहायता से खींचना संभव नहीं था, इसलिए वह वहीं डूब गया। तहसीलदार अभिजीत खोले ने बताया कि 1 सक्शन पंप को नाव की सहायता से काल्हेर बंदरगाह पर लाया जा रहा है और खाड़ी तट से हटा दिया गया है और पुन: उपयोग को रोकने के लिए गैस कटर की मदद से काटकर नष्ट कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments