
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा मामलों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी कियान्यवन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस को गुणावत्तापरक एवं शुद्ध खाद्य, पेय पदार्थों एवं औषधियों को उपलब्ध कराने हेतु सभी स्टेक होल्डर्स यथा आमजनमानस, खाद्य व्यवसायियों एवं स्वैच्छिक संगठनों तथा शासकीय विभागों इत्यादि के सम्बन्धित सहयोग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मीट प्रतिष्ठानों के लाईसेंस हेतु पुलिस विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के विषय में निर्देशित किया गया है कि मीट प्रतिष्ठान के संदर्भ में प्राप्त की जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञानित करते हुए पुलिस अधीक्षक स्तर से जारी किया जाना चाहिए। जिला आबकारी विभाग, मण्डी समिति, तथा जिलापूर्ति अधिकारी को खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण अपने-अपने विभागों में आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न