![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2024/06/1000640222-1024x768.jpg)
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम सतराव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर निविदा संविदा कर्मचारी (लाइनमैन)अजीत प्रसाद उर्फ गुड्डू प्रसाद उम्र लगभग 35 वर्ष (जाति-हरिजन) पुत्र स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद के शव को परिजनों द्वारा लाकर, विद्युत उपकेंद्र के सामने रखकर मुआवजे की मांग की जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9-06-2024 को थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम महुआबारी निवासी अजित प्रसाद उर्फ गुड्डू प्रसाद (35) पुत्र स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद, ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय झूलस गया । जिनका इलाज महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा था, हालत में सुधार होने के बाद अजीत अपने घर आए, किंतु अजित प्रसाद की कल रात में हालत बिगड़ते पर परिजन पुनः इलाज के लिए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी। वर्तमान में परिजनों द्वारा मृतक के शव को थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत सतराव विद्युत उपकेंद्र के सामने रखकर आर्थिक मदद की मांग की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन