
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने देवरिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा डीएम देवरिया अखंड प्रताप सिंह पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी द्वारा अखंड प्रताप सिंह पर नगर विकास विभाग में कार्य स्वीकृति, एससी-एसटी की जमीन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने, बंदूक लाइसेंस देने, गोवध अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट में बंद गाड़ियों को छोड़ने आदि में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह ने डीएम पर आरोप लगाते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर उनका अनुचित बचाव करने का आरोप लगाया है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप से कही गई बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अतः उन्होंने इनकी अविलंब उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को