सपा के सिकंदरपुर विस अध्यक्ष समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
एसडीएम कोर्ट के सामने भाजपा नेता को मारने पीटने का है आरोप
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को एसडीएम सिकंदरपुर कोर्ट के सामने सपा नेताओं द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता की पिटाई के बाद भाजपाइयों ने मंगलवार को सिकंदरपुर थाने पर धरना दिया और दोनों सपा नेताओं के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव समेत दो लोगों के विरुद्ध संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
तहरीर में पीड़ित लालबचन शर्मा ने उल्लेख किया है कि मैं 24 जून को सिकन्दरपुर एसडीएम कोर्ट में किसी कार्य से गया हुआ था। जहां लाइन में खड़ा था। हमारे साथ कपिल मुनि गुप्ता निवासी बस स्टेशन मनियर रोड भी खड़े थे। इस दौरान सपा नेता अनन्त मिश्रा निवासी जमुई सिकंदरपुर एवं रामजी यादव विधान सभा अध्यक्ष सिकन्दरपुर निवासी बालुपुर एसडीएम कार्यालय में घुस गए। जब काफी देर हुआ तो मैं अंदर घुस गया और कहाकि हमे भी अपनी बात कहनी है। इस पर नाराज होकर अनन्त मिश्रा और रामजी यादव गाली देते हुए कहा कि ज्यादे नेता बनते हो कहते हुए गर्दन में हाथ लगाते हुए धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया। जिसके बाद मैं दीवार से लड़कर गिर गए और बेहोश हो गए। इस मामले में भाजपाइयों ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिकंदरपुर के विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन