December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मुलायम सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह के निधन पर बरहज में एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव कामरेड अरविंद कुशवाहा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नौजवान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मुलायम सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री तथा रक्षा मंत्री के रूप में किए गए साहसिक कार्यों को बताते हुए कहा कि सपा नेता जितना फिक्र खेतों में हल चलाने वाले किसानों की किया करते थे उतना ही सीमा पर लड़ने वाले सैनिकों की भी चिंता करते थे उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह सम्प्रदायवाद से हमेसा लड़ते रहे, इसके लिए उन्हें कठोर निर्णय भी लेना पड़ा, उनकी आलोचनाएं भी हुई लेकिन धरतीपुत्र थोड़ा भी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए, वे सच्चे दीनो के दीनबंधु थे वे राजनीति के पुरोधा और दूसरे दलों के लिए नजीर थे मुलायम सिंह हमेशा अपने कार्यों के लिए याद किए जायेंगे।
कामरेड अरविंद कुशवाहा ने कहा कि मुलायम सिंह जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो कुछ अवांछित तत्त्वों ने प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन सपा मुखिया बिना नफा नुकसान सोचे उनका जम कर मुकाबला किए और प्रदेश में सौहार्द तथा भाईचारा बनाए रखा, मुलायम सिंह की दृष्टि में सब लोग इंसान थे और मानवता सबसे बड़ा धर्म था गरीबों के लिए वे हमेशा कार्य में तत्पर और विचार में तल्लीन रहते थे।
सभा में कामरेड हरिचरण, कामरेड रतन जायसवाल, कामरेड रामध्यान प्रधान, कामरेड आजाद अंसारी, कामरेड शंकर, आदि लोगों ने भाग लिया और सपा नेता मुलायम सिंह के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और प्रकृति से कामना कीया कि सपा नेता के परिवारजनों और समर्थकों को धैर्य और हिम्मत प्रदान करें।