
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उरूवा थाना क्षेत्र के चचाईराम खेत में 40 वर्षीय महिला की लाश मिली थी। शव की पहचान उसके पति रामसुमेर ने अपनी पत्नी फूलमती के रूप में किया था। पुलिस चार दिन से हत्यारे की तलाश कर रही थी कि अचानक उरूवा थाने पर फूलमती के जिंदा पहुचने से पुलिस हैरान है। आखिर मृतक कौन थी,आज उसका पति रामसुमेर ने बताया कि कपड़े की रंग और मिलता- जुलता चेहरा होने के कारण हम मान लिए कि मृतका हमारी पत्नी है। वहीं फूलमती ने बताया कि हम मायके से जाते समय अपने पति को फोन कर बताई थी कि हम फरीदाबाद या झांसी काम करने के लिए जाउंगी, तो मैं झांसी चली गई और स्टेशन पर पुलिस हमें पकड़ लिया। पुलिस हमें सुबह उरुवा थाने पर ले आई। मैं सुनकर दंग रह गई कि उरुवा पुलिस हमें मृत घोषित कर दिया है। अब सवाल उठता है कि मृतक महिला कौन है और कहा की है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम