Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेबाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी गई राहत सामग्री

बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी गई राहत सामग्री

राजपकड/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )11 अक्टूबर…

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अब लोगों तक राहत पैकेट/ सामाग्री उपलब्ध कराने में लगातार कार्य कर रहा है। ताकि कोई भी प्रभावित परिवार के लोग लाभ से वंचित न रह जाए।

👉बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव होगी सहायता: तहसीलदार

देर शाम सोमवार को तहसील क्षेत्र तमकुहीराज के ग्राम जवही दयाल के टटवा टोली में 55 पैकट व पिपराघाट मुस्तकिल के गोला घाट में 19 पैकट बाढ़ प्रभावित लोगों में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये राहत पैकेट वितरित किए। इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित किए जाने वाले इस राहत सामग्री में लाई (5 किलो), भुना चना ( 2 किलो), गुड (1 किलो), 1 पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट नहाने का साबुन और दूसरे पैकेट में आटा 10 किलो ग्राम, चावल 10 किलो ग्राम, अरहर दाल 2 किलो ग्राम, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया, सब्जी मसाला 250 ग्राम, रिफाइंड तेल 1 लीटर था। इसके अतिरिक्त 10 किलो आलू पैकेट के साथ दिया गया है। राहत सामग्री वितरण के दौरान तहसीलदार तमकुहीराज सुमीत कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा कि कोई प्रभावित परिवार या व्यक्ति राहत सामग्री से वंचित नहीं रहेगा। उन्होनें मातहतों को सख्त हिदायत दी कि सूची बनाने में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से कानूनगो देवचन्द, लेखपाल जयन्त कुमार, वेद प्रकाश उपाध्याय, क्षेत्रीय लेखपाल विनोद गौतम, धमेन्द्र प्रजापति, प्रमोद यादव आदि सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments