Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविदेश से बच्चे की आने की आहट जोह रहे परिवार जन

विदेश से बच्चे की आने की आहट जोह रहे परिवार जन

महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) जीवकोपार्जन के लिए कलेजे को टुकड़े को सऊदी अरब के दम्मान में 2018 मे गए बेटे से संपर्क न होने से बूढ़ी मां बाप और पत्नि नीलम देवी का बुरा हाल है। विकास खण्ड उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा देवरिया अर्जून के सत्य प्रकाश उपाध्याय ने अपने बेटे अनुरुद्ध कुमार को 2018 में सऊदी अरब में रोजी रोटी के लिए भेजा था जिससे फ़ोन पर हमेशा बात चीत होती थी किंतु मई 2023 से संपर्क नही हो पा रहा है। भारतीय दूतावास बसंत विहार नई दिल्ली, तथा मुख्य मंत्री लखनऊ के पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे के को वापस लाने की गुहार लगाई है। बताते चलें कि 65 वर्सिए पिता सत्य प्रकाश उपाध्याय ने किसी तरह तन पेट काट कर बेटे को भेजा था कि कुछ घर की आवश्यकता पूर्ण होगी किंतु बेटे से संपर्क न होने से पूरे परिवार में मातम छा गया है। उन्होने बताया कि बेटे का विवाह भी हो गया था उसकी एक पांच वर्ष की बेटी भी है। भारत सरकार से लेकर योगी सरकार तक गुहार लगा चुके हैं कि किसी भी तरह बेटे के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments