चुनाव खत्म होने के बाद से ही शुरू आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
। लोक सभा चुनाव संपन्न होने के कुछ दिनों बाद भाजपा से पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में अपनी हार का ठिकड़ा सलेमपुर विधान सभा से विधायक और राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बलिया से भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव पर फोड़ दिया था। अभी यह मामला चर्चा में था ही तभी राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का आडियो वायरल होने लगा। इस आडियो में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सूबे के मुखिया पर आरोप लगाती सुनाई दे रही हैं कि “सूबे के मुखिया द्वारा गोरखपुर और आस-पास के विधानसभाओं में अत्यधिक पैसा विकास कार्य के लिए दिया जा रहा है। जबकि अन्य जनपदों में विकास कार्य के लिए पैसे का आवंटन कम किया जा रहा है। इनको सत्ता से हटाने की आवश्यकता है अन्यथा स्थिति ठीक नहीं रहेगी।”
वही एक दूसरे आडियो में इनके द्वारा यह भी कहा जा रही हैं कि सरकार के टारगेट पर ब्रह्मण, ठाकुर के नवजवान है। जिनको अपराधी बनाया जा रहा है। इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।
इस पूरे प्रकरण और वायरल आडियो की पुष्टि राष्ट्र की परम्परा नहीं करता है। इस संदर्भ में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर इस आडियो का खण्डन करते हुए लिखा है कि उक्त आडियो एआई की सहायता निर्मित है और यह मुझे बदनाम करने की साजिश है।
वही जब राज्य मंत्री से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई सारे आडियो वायरल हो रहे है। यह मुझे बदनाम करने की राजनीतिक साजिश है। ये सारे आडियो एआई सॉफ्टवेर से निर्मित है । आडियो वायरल करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन