
मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है-श्री वासुदेव फाउंडेशन
उत्तरप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
जौनपुर जिले के ग्राम चंकथुवा पोस्ट कैलावर रामदयालगंज में जितेंद्र कुमार की आकस्मिक मृत्यु से विधवा शकुंतला देवी के परिवार में कोई भी सहारा नहीं था। ऐसे में श्री वासुदेव फाउंडेशन विधान सभा मड़ियाहूं की टीम को जैसे मालूम पड़ा तुरंत गृहोपयोगी सामग्री के साथ पहुंचकर उस विधवा महिला की सिर्फ मदद ही नहीं बल्कि साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया।
श्री वासुदेव फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष जौनपुर अवधेश यादव, महासचिव जे पी यादव,कोषाध्यक्ष अवधेश पाल, विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं राहुल यादव,महासचिव रमेश यादव,रामआसरे यादव,डॉक्टर संजय यादव,दरोगा यादव सन्नी दीपक यादव, प्रदीप कुमार , नीरज सिंह ,सुरेश यादव अध्यापक का विशेष सहयोग रहा।
