Tuesday, December 23, 2025
Homeमहाराष्ट्रपर्यावरण एवं जल संरक्षण अनुकुल बनाये रखने के लिये बच्चों ने प्रभातफेरी...

पर्यावरण एवं जल संरक्षण अनुकुल बनाये रखने के लिये बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर वृक्षारोपण का दिया संदेश

बिना वृक्ष के मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती: पंकज साहू

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज आचार्य नगर रामपुर के परिसर मे गायत्री परिवार के तत्वावधान मे वृक्ष गंगा अभियान का प्रारंभ विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षक व अभिभावकों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा शुरू किया और पर्यावरण जल संरक्षण हेतु सामूहिक शपथ भी दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिजन शिक्षक व अभिभावक परिवार महामना मालवीय मिशन व विद्यालय परिवार के उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अब्दुल्ला गंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज साहू ने कहा कि मानव जीवन मे वृक्षों का अत्यधिक महत्व है बिना वृक्ष के मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती ऐसे में हम सब का सामूहिक दायित्व है की हम सब अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करे और उनका संरक्षण भी करे। कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा से सम्बद्ध वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ यस बी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान में स्थानीय जन सहयोग की आवश्यकता है समन्वय के आधार पर समाज के सभी लोग वृक्षा रोपण अभियान में सहभाग करे और वृक्षो का संरक्षण भी करे तभी जल एवं पर्यावरण संरक्षण संभव हो सकेगा । संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की संगठन के माध्यम से अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के विद्यालय , चिकित्सालय, मठ मंदिर व सरयू नदी के तटीय इलाकों में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पर्यावरणविद धीरेन्द्र शर्मा ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी पंडित मनीराम शर्मा ने किया। चौपाल में प्रमुख रूप से नेपाल से आये पर्यावरणविद मनोज श्रीवास्तव , कृष्णाधिकारी, गायत्री परिजन मनीष कर्मचार्य, गायत्री परिजन अभय सिंह , अधिवक्ता रमेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, किसान परिषद, जय गुरुदेव युवा समन्वयक राम निवास यादव संयोजक शिव पूजन सिंह ,महिला परिजन , शीला श्रीवास्तव, मधु, गंगा सरोज, रुचि, ,हर्षिका, विद्यालय परिवार से सुनीता सोनकर हर्षिका श्रीवास्तव, जमील अहमद आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर गायत्री विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विश्व कल्याण के कामना के लिए विशेष आहुतियां भी डाली गई और सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः कि कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments