संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए। जिला कारागार के भण्डारगृह में जाकर खाद्य सामग्रियों को जांचा परखा एवं एक्सपायरी डेट इत्यादि की जांच की गयी। बंदियो को हीटवेव से बचाव के हेतु जेल अधीक्षक को उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने निरुद्ध बंदियों को बताया गया कि यदि वह अधिवक्ता रखने में असमर्थ हों जिला प्रधिकरण के निःशुल्क अधिवक्ता मांग सकतें हैं। जेलर को हिदायत दी गयी कि प्रतिबंधित सामग्रियां जेल के अंदर ना आने पाए। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कॉउंसिल मोहम्मद दानिश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि