Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदो दिन पूर्व गायब वृद्ध का मिला शव

दो दिन पूर्व गायब वृद्ध का मिला शव

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली देवरिया शाखा गंडक की बड़ी नहर में दो दिन पूर्व गायब हुआ एक वृद्ध का शव सोमवार की सुबह मोतीपुर अकटहवां के पास नहर में उतराता हुआ मिला। स्थानीय पुलिस शव को नहर से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई।
दरअसल में भागाटार निवासी शिवधर विगत शनिवार को भागाटार गांव के पश्चिम स्थित देवरिया शाखा नहर में शाम पांच बजे नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया । ग्रामीणों ने घटना को देख शोर मचाया, लेकिन तब तक वह नहर के गहरे पानी में बह चुका था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक नहर में शिवधर का बारीकी से खोज-बीन किया लेकिन कही पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गांव के कुछ युवक नहर की तरफ टहलने गए थे तभी लोगों की नजर नहर में उतराते हुए एक शव पर पड़ी। युवकों के शोर मचाने पर आस-पास गांव के सैकड़ों लोग जुट गए। किसी ने इसकी सूचना सिंदुरिया पुलिस को दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments