सुखपुरा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा निवासी सुखपुरा इण्टर कालेज के सेवानिवृत शिक्षक हरीशंकर सिंह (76)का निधन इलाज के दौरान चण्डीगढ़ के पी जी आई सोमवार को सुबह में हो गया।श्री सिंह कुछ दिनों से ह्रदय रोग से पीड़ित थे।दस दिन पूर्व चण्डीगढ़ स्थित पी जी आई अस्पताल में उनका( हार्ट ओपन सर्जरी) सफल आपरेशन हुआ था। सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। स्वर्गीय सिंह एक मृदुल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन का समाचार सुनकर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। निधन का समाचार सुनकर उनके दरवाजे पर शुभचिंतकों की शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड लग गयीं ।चण्डीगढ़ से उनका पार्थिव शरीर मंगलवार तक गांव सुखपुरा पहुंचेगा। उसी दिन को गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्व सिंह वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह के बड़े भाई थे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज