सिकन्दरपुर/ बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस के पर्याप्त व्यवस्था के बीच सोमवार को नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में ईद उल अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने नगर के ईदगाह,शाही मस्जिद और औलिया मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी।बाद में अपने- अपने घर पहुंच कर क्षमता के अनुसार छोटे व बड़े जानवरों की कुर्बानी करा के उस के तबर्रुक के तीन हिस्से में से एक हिस्सा गरीबों व एक हिस्सा दोस्त अहबाब में तक़सीम कराया। इस पाक मौके पर समाजसेवी गनेश प्रसाद सोनी,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, डॉ उमेश चन्द, एडवोकेट जितेश कुमार वर्मा, डॉ आशुतोष गुप्ता, भीष्म यादव सहित दीगर राजनीतिक व समाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने ईदगाह पर पहुंच कर मुस्लिम भाइयों को ईद अल अजहा की मुबारकबादी दी।
शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन की तरफ से नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व नमाज अदा होने वाली मस्जिदों के आसपास पर्याप्त फोर्स की तैनाती की गई थी। इस दौरान एएसपी अनिल कुमार झा, उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी दिनेश पाठक एलआईयू आदित्य पूरी नगर में लगातार भ्रमण करते रहे। बकरीद के अवसर पर नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से नगर में समुचित सफाई कराने के साथ ही चूने का छिड़काव कराया गया था।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती