जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गंगा दशहरा पर बेला
डांडी राम गंगा नदी पर स्नान करने गए मरेना गांव के तीन युवक डूब गए। दो युवकों को किसी तरह ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन तीसरे युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। जानकारी के अनुसार मरेना निवासी नन्हेंलाल शर्मा का बेटा विमल उम्र करीब 19 वर्ष दो भाइयों में छोटा था। वह गांव के अन्य युवकों के साथ बेला डांडी स्थित रामगंगा नदी में स्नान करने गया, स्नान के दौरान विमल सहित गांव के दो अन्य युवक पानी में डूबने लगे।दो युवकों कों किसी तरह निकाल लिया गया।लेकिन विमल की पानी में डूब कर मौत हो गई। काफी देर बाद गोताखोरों को उसका शव मिला।जानकारी पाकर परिजनों का हाल-बेहाल हो गया। सूचना पर पहुंची दातागंज पुलिस ने जानकारी जुटा कर शव कों बदायूं पीएम के लिए भेजा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव