Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने सीएचसी पथरदेवा का किया औचक निरीक्षण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा...

डीएम ने सीएचसी पथरदेवा का किया औचक निरीक्षण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश

देवरिया। राष्ट्र की परम्परा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान चार कर्मी अनुपस्थित मिले।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी दोपहर 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अस्पताल में भर्ती मरीजों के विषय में जानकारी ली। वहां मौजूद मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पिछले 2 दिन से सीएचसी में किसी भी गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं हुई है और न ही कोई मरीज भर्ती है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे व कर्मचारियों की हाजिरी के लिए लगी बायोमेट्रिक मशीन भी खराब मिली।उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में स्थित महिला शौचालय में स्क्रेप रखा मिला जिससे प्रतीत हो रहा था कि शौचालय का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके पश्चात डीएम ने उपस्थिति पंजिका की जांच की, जिसमें चार कर्मचारी चंद्रशेखर कुशवाहा, राजू, नदीम अख्तर तथा शमशाद अहमद अनुपस्थित मिले। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। फील्ड में जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही दर्ज करने वाला मूवमेंट रजिस्टर भी नहीं मिला। डीएम ने दवा वितरण पंजिका, ओपीडी पंजिका देखा। उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एमओआईसी प्रभात रंजन मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने पथरदेवा ब्लॉक मुख्यालय के निकट भेलीपट्टी में पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गेस्ट हाउस को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments