राजापाकड़/कुशीनगर( राष्ट्र की परम्परा )10 अक्टूबर..
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही के देवामन भगवती मंदिर परिसर में आयोजित 31 वें दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला का समापन सोमवार की सायं हुआ। इस दौरान मेला में आए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल-कुश्ती का भरपूर लुत्फ उठाया।
👉दुमही का दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला
सोमवार को कुश्ती के दौरान मेला में आए लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख गिरिजेश जायसवाल ने कहा कि भारत मेलों एवं सांस्कृतिक आयोजनों का देश है। मेले किसी भी समाज के न सिर्फ लोगों के मिलन के अवसर होते है वरन संस्कृति, रोजमर्रे की आवश्यकता की पूर्ति के स्थल व विचारों और रचनाओं के भी मिलन स्थल होते हैं। देवरिया से पधारे सामाजिक कार्यकर्ता व विशिष्ट अतिथि धीरज त्रिपाठी ने कहा कि कुश्ती न सिर्फ शारीरिक सौष्ठव प्रदर्शित करती है अपितु इस खेल में प्रदर्शित किया जाने वाला कला एक कौशल भी है जो हमारे गौरवशाली इतिहास का सम्मान भी बढ़ाता है।
👉भारत मेलों एवं सांस्कृतिक आयोजनों का देश : गिरिजेश
कुश्ती में दो दर्जन से अधिक मुकाबले हुए जिनमें गोरखपुर के क्यूम अंसारी ने बेतिया के भोला यादव, बेतिया के संजय ने गोरखपुर के राहुल को, बेतिया के संजय ने रकबा दुलमापट्टी के सद्दाम शेख, पृथ्वीपुर के खजांची ने तमकुहीरोड के रामप्रीत को आसमान दिखाया। इसके पूर्व रविवार की सांय पांच बजे देवी अराधना के साथ मेला का शुभारंभ हुआ। पुजारी नगीना दास ने मंत्रोच्चार के पूजा शुरू की। श्रद्धालुओं के जयकारे से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
👉कुश्ती शारीरिक सौष्ठव व कला कौशल का खेल : धीरज
देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन हरिकेश रावत ने किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र उर्फ बबलू तिवारी, पूर्व प्रधान रामचंद्र राय, रामबिहारी राय, पारसनाथ सिंह, पारसनाथ सिंह, रमाकांत पांडेय, हरिगोविंद मिश्र, सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, अनवर अंसारी, मंडल महामंत्री भाजपा जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, पप्पू तिवारी, मंकेश्वर गुप्ता, दुर्गेश खरवार, धर्मेन्द्र कुशवाहा, हरदेव यादव, बालखिला गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सँवाददात कुशीनगर…
More Stories
शिक्षा से ही युवाओं व समाज का सर्वांगीण उत्थान सम्भव-डा अरुणेश यादव प्रोफेसर
सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
धम्म चारिका यात्राजनकल्याण के लिए