
प्रकरण लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतो, तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों, थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों, आइजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण यथा संभव उसी दिन अथवा अधिकतम तीन दिन के अंदर कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पूर्व की भांति अनुपालन आख्या भी समय से प्रेषित किया जाए। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
शिकायतों के त्वरित निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा है कि अब तक प्राप्त शिकायतों-प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कुछ दिन बाद की जाएगी और यदि किसी भी अधिकारी के पास एक सप्ताह से अधिक समय से प्रकरण लंबित पाया जाएगा तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
नपा अध्यक्ष ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक में लगी आग, सवार की मौत
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया