Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगुमशुदगी के दो मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

गुमशुदगी के दो मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

देवरिया जिले की बनकटा पुलिस को गुमशुदगी के दो मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है वहीं बरामद किए गए मोबाइल को मोबाइल धारकों के सुपुर्द कर दिया गया है जिनमें रूपेश कुमार पुत्र सुजीत प्रसाद ग्राम चौधरी छप्पर थाना बनकटा, एवं अंकित कुमार पुत्र चंदेश्वर गौड़ ग्राम इंगुरी सराय थाना बनकटा जिला देवरिया को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले की बनकटा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन व पुलिस सर्किल भाटपार रानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बनकटा के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश दुबे व साइबर टीम क0 आ0 मृत्युंजय राम व कांस्टेबल शिवम शुक्ला के निरंतर प्रयास से थाना बनकटा क्षेत्र से गुम हुए दो नग मल्टीमीडिया मोबाइल सेट रिकवर किया गया था जो थाना बनकटा के द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस डिटेल के आधार पर खोए हुए मोबाइल में प्रयोग हुए सिम तथा नंबरों के उपयोग विवरण एवं उनके लोकेशन के आधार पर बरामद किया गया है जिसे संबंधित मोबाइल धारकों को जांच पड़ताल के बाद सुपुर्द कर दिया गया है जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments