December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला अस्पताल में जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान करने वाले विभिन्न संगठनों, एनसीसी के अधिकारियों व कैडेटों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं हौसला अफजाई किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी रक्तदान करने की शपथ दिलाई और सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करना न केवल पुनीत कार्य है बल्कि यह किसी परिवार के सदस्य की जिंदगी बचाता है, जो अपने परिवार का सब कुछ होता है। कहा कि इन कार्यों से लोगों के मन में प्रेरणा का भाव आता है और समाज में मानवता जीवित नजर आती है। रक्तदान करने के लिए जो भी संगठन लोगों को प्रेरित कर रहे हैं,वे सभी बधाई के पात्र हैं।इस मौके पर सीएमओ डॉ विजयपति द्विवेदी, सीएमएस डॉ सुजीत कुमार यादव के अलावा विभिन्न संगठनों के लोग, एनसीसी के अधिकारी और जिला अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ मौजूद थे।