Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविकास खण्ड बांसडीह के खण्ड विकास अधिकारी के जीप चालक की घर...

विकास खण्ड बांसडीह के खण्ड विकास अधिकारी के जीप चालक की घर पहुँचते ही हुई मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विकास खण्ड बांसडीह पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी के जीप चालक की अपने घर पहुँचते ही मौत हो गई,घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है, वहीं अचानक हुई उनकी मौत से उनके दोस्तों व सगे संबंधियों को विश्वास नहीं हो रहा है,कि उनका प्रिय अब उनके बीच नहीं रहा।

घटना गुरुवार की देर शाम की है सिकंदरपुर कस्बा के मोहल्ला मिल्की निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद कयूम खण्ड विकास बांसडीह पर,खण्ड विकास अधिकारी के जीप चालक के तौर पर तैनात थे,रोजाना की तरह गुरुवार को भी वह बखूबी अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे,तथा जब देर शाम को वह अपने घर ड्यूटी से वापस पहुंचे तो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े,अचानक उनकी इस हालत को देखकर पूरे परिवार में अफरा तफरी का माहौल बन गया,वही तत्काल परिजनों द्वारा उन्हें स्थानीय सीएचसी के चिकित्सक को दिखाया गया,जिसके बाद गहनता से जांच करने के बाद चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उनकी मौत की पुष्टि होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया,घर की महिलाओं व उनके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।शुक्रवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार (दफन कर दिया गया) कर दिया गया।
मृतक के पत्नी के एलावा 7 पुत्र व एक पुत्री भी है, मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments