Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन

सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां वार्ड नं 21 राजेन्द्र नगर में बीते चार वर्षों से बिना बिजली के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग। नौतनवां नगर के वार्ड नं 21 राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के पूर्व बरवाभोज के पास निवास करने वाले सैकड़ों लोगों के घरों में बिजली नहीं होने से वहां निवास करने वाले ग्रामीणों को इन दिनों पड़ रहे भीषण गर्मी के साथ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि शुक्रवार को उक्त वार्ड सभासद प्रतिनिधि अनुज कुमार राय के नेतृत्व में वार्ड निवासी नागेन्द्र यादव , मुहम्मद आशिफ, राकेश शर्मा, कन्हैया मिश्रा, चन्द्रवती सिंह,शान्ती, अखंड यादव,गीता शर्मा, संतोष शर्मा, सुशीला, राजू गोड़, विक्रम, रेनू सिंह, हरिश्चन्द्र, सुनील शर्मा, नीरज शर्मा, ऊषा राय,गनेश,सफीउल्लाह, हबीबुल्लाह, सुधाकर कन्नौजिया, सहित सैंकड़ों लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता को लिखित मांग पत्र सौंपा, लोगों ने बताया कि हमारे वार्ड में बिजली नहीं होने से हम सभी लोगों के बच्चों का पढ़ाई-लिखाई सही ढंग से नहीं हो पा रहा है साथ ही इन दिनों पड़ रहे भीषण गर्मी से बच्चों के साथ बड़े लोगों की तबीयत भी खराब हो जा रही हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वार्ड में बिजली लगवाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments