July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व रक्तदान दिवस पर एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विश्व रक्तदान दिवस पर एसएसबी 66 वीं वाहिनी मुख्यालय दोमुहान घाट पर जवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त केंद्र जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज के तत्वाधान में वाहिनी मुख्यालय दोमुहान घाट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने फीता काटकर किया। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि ब्लड डोनेशन को लेकर मन में भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए इससे एक दूसरे को जीवन दान दिया जा सकता है।

सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह के साथ वाहिनी के कुल 34 जवानों के द्वारा 34 यूनिट रक्तदान किया गया । पूर्व में भी जवानों द्वारा समय-समय पर रक्तदान किया जाता रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट जगदीश प्रसाद थबाई तथा उप कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी, डॉ अनिकेत रंजन, नीलम शर्मा,उमेश,विनीत राय, मुकेश, बलवंत चौधरी, चंद्रदेव चौधरी, संजय कुमार पाण्डेय, मिडिया प्रभारी हेमंत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें l