Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज

युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर थाना क्षेत्र के सुगही वार्ड नंबर 12 सलेमपुर नगर पंचायत निवासनी एक युवती ने बहला फुसला कर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है ।जिस पर सलेमपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

युवती के दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रार्थनी लगभग तीन वर्ष पूर्व रैनाथ डिग्री कॉलेज की छात्रा थी वही इस युवती का संपर्क इसी डिग्री कॉलेज में शिक्षा ले रहे कौशल शुक्ला पुत्र अवधेश शुक्ला निवासी ग्राम भिखी बरवा पोस्ट भैंडवा थाना सलेमपुर से हो गई धीरे धीरे दोनों में नजदीकिया बड़ी और इन दोनों लोगो में मित्रवत व्यवहार हो गया ये लोग कॉलेज में मिलने लगे और बाते होने लगी कौशल शुक्ला भी सुगही वार्ड नंबर 12 सलेमपुर में अपने चाची के परिवार के साथ किराए की मकान में निवास करता था । इसी दौरान एक दिन कौशल शुक्ला ने युवती को अपने निवास स्थान पर बुलाया और युवती को पेय पदार्थ में नशीला तत्व मिला कर पिला दिया जिससे युवती ने अपना होश खो दिया इसके बाद इस युवक द्वारा युवती का शारीरिक शोषण किया गया जब युवती होश में आई तो युवक से पुलिस से शिकायत करने और परिजनों को बताने की बात करने लगी जिसपर युवक ने युवती से आग्रह कर ये कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा युवती राजी हो गई । इसके बाद दोनों का मिलना जुलना जारी रहा बाद में जनवरी 2024 में युवक ने युवती से देवरिया न्यायालय में शादी कर ली और कुछ दिन साथ रहे ।फिर एक दिन युवक युवती को अपने साथ अयोध्या ले गया वहां युवक ने युवती से अप्राकृति यौन क्रिया करने की मांग करने लगा जिसपर युवती ने विरोध किया और फिर युवक द्वारा युवती को देवरिया लाया गया और युवती के बहन के घर रुका गया युवक द्वारा युवती के संघ यहां भी अप्राकृतिक यौन क्रिया करने की कोशिश की गई जिसपर युवती ने विरोध करती रही लेकिन युवक द्वारा जबरन अप्राकृतिक यौन क्रिया किया गया । इसके विरूद्ध युवती द्वारा पुलिस से शिकायत करने की बात की गई तो युवक द्वारा युवती को जान मारने की धमकी दी गई जिसके बाद किसी तरह युवती देवरिया से अपनी बहन के साथ अपने पिता के घर आ गई ।जहा युवक के बड़े भाई ने भी युवती को फोन पर जान से मारने और बर्बाद कर देने की धमकी देने लगे जिसके बाद युवती को अहसास हुआ कि युवती के साथ धोखा हुआ है और युवती ने इस युवक के खिलाफ सलेमपुर कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दिया जिसपर सलेमपुर ने कार्यवाही करते हुए विधि संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments