October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाराजा सुहेलदेव के शौर्य इतिहास को समाज में अवगत कराया जाएगा तभी राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ न्याय होगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)। महाराजा सुहेलदेव स्वाभिमान संघ के तत्वावधान में संगठन के स्टेशन रोड स्थित कैम्प कार्यलय में बैठक का आयोजन कर महाराजा सुहेलदेव के विजयी गौरवशाली इतिहास से जन जन को अवगत कराने का सामूहिक संकल्प लिया गया,समाज धर्म व राष्ट्र हित मे जन जागरण अभियान चलायें जाने की कार्य योजना भी बनाई गई।
नव सृजित संगठन महाराजा सुहेलदेव स्वाभिमान संघ की ओर से आयोजित बैठक में सनातन समाज के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।
आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भारशिव ने कहा कि महाराजा सुहलदेव के विजयी गौरवशाली इतिहास आक्रांताओं को एक लाख से भी अधिक सेना सहित मार गिराने वाले महाराजा सुहेलदेव को हिन्दू जनमानस के मानस पटल से विस्मृत करवा दिया यह सनातन समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है अब वक्त आ गया है कि सनातन समाज को वास्तविक विजयी इतिहास से परिचित कराने के लिए महाराजा सुहेलदेव के शौर्य इतिहास से समाज को अवगत कराया जाए तभी राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ न्याय होगा। संगठन के संयोजक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव के
यशस्वी विजयगाथा को जन जन तक पहुचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य सामाजिक संगठनों व प्रशासन के साथ समन्वय बना कर विद्यालयों, चिकित्सालय,मठ मंदिर तथा तालाब पोखरों झील व नदियों के खाली पड़े तटीय इलाको में पंचवटी प्रजाति के वृक्षो के रोपण व उनके संरक्षण की बहूआयामी योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के सलाहकार एवं मार्गदर्शक पर्यावरणविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया,संगठन की ओर से आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष निशा शर्मा ,महा मंत्री डॉ अनिता जायसवाल ,संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी, शिक्षक महासभा अध्यक्ष रमेश मिश्र रूल ऑफ लॉ सोसाइटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा मालवीय मिशन जिला अध्यक्ष डॉ अशोक पांडेय गुलशन ,महा मंत्री साहित्यकार रमेश तिवारी ,आर्य समाज नेता लक्ष्मण आर्य ,समाजसेवी दयानंद शर्मा , राम कृष्ण मठ संयोजक कृष्ण चंद्र अग्रवाल, संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप जी,डॉ राधेश्याम गुप्ता, प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव ,समाजसेवी विवेक सक्सेना, पंकज वर्मा , जिला अध्यक्ष अशोक राजभर, डॉ अरुण राजभर , आदि लोग उपस्थित रहे।