बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली निर्देशों के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई, मानव तस्करी रोधक इकाई एएच टीयू एसजे पीयू , प्रथम संस्था, देहात इंडिया के संयुक्त नेतृत्व मे दरगाह थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन व दरगाह मेले में बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों, होटलों, ढाबों आदि को टीम द्वारा जागरूक किया गया।
इसके अलावा सेवायोजकों/संचालकों को हिदायत दी गयी कि भविष्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों नाबालिक बच्चों से बाल श्रम ने कराया जाए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उपरोक्त जागरूकता अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी, शिविका मौर्या, प्रथम संस्था टीम देहात इंडिया टीम, एएचटीयू /एसजेपीयू एवं अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को नमन
महाकुंभ पर्व में अलाव जलाते समय रहें सतर्क – जगदम्बा प्रसाद सिंह
बच्चो के टीकाकरण को लेकर हुई बैठक