Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित पाए गए आठ अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)lजिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर विभिन्न विभागों के कक्षों में जाकर कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका को चेक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है, अब सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों में जुट जाएँ।कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को अपनी कार्य-शैली में सुधार लाने और कार्यालय समय से पहुंचकर आम लोगों की समस्याओं को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। अनुपस्थित अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता, ग्रामीण एवं अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अधिकारी व सहायक अभियंता, युवा कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments