मुज़फ्फरनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को युवा पंजाबी संगठन के अधिकारियों व पदाधिकारी ने सड़क के किनारे कैम्प लगाकर मीठा शरबत पिलाया।
बताते चलें कि इस प्रचंड गर्मी में राहगीरों को राहत पहुचाने हेतु मंगलवार को युवा पंजाबी संगठन के अधिकारियों व पदाधिकारी के द्वारा बालाजी चौक मुजफ्फरनगर ठंडा मीठा शरबत पिलाई। इस नेक कार्य के लिए मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व शायमक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई की पूरी डांस टीम ने, युवा पंजाबी संगठन के अधिकारियों, पदाधिकारीयो को धन्यवाद दिया हैं। श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा ने भी इस कार्य के लिए युवा पंजाबी संगठन के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण