

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में दिनदहाड़े जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के महुई गांव में दो पक्षों में एक जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी। एक पक्ष के धर्मेंद्र यादव की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन लोग घायल हो गए।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि आरोपी इंद्रजीत यादव और अन्य लोग एक प्लॉट पर काम कर रहे थे, जब उनके और पीड़ित परिवार के बीच विवाद हो गया। इंद्रजीत यादव और उसके लोगों ने धर्मेंद्र यादव (30) और उनके परिवार पर लाठी-डंडों व असलहों से हमला कर दिया।
श्री सिंह ने बताया कि आरोपियों में से एक ने धर्मेंद्र यादव पर गोली चलाई और जिसके बाद सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। धर्मेंद्र और घायल परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और घायलों का इलाज चल रहा है।
More Stories
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम