December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

11 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर पुलिस ने चुनाव बीतते ही बड़ी कार्यवाही करते हुए 11 अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।जिसमे इस गैंग के मुखिया नितेश यादव उर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेंद्र यादव निवासी ग्राम उजरी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया इनके सहयोगी सदस्य क्रमश कृष्णा यादव उर्फ रामराज यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जिला देवरिया,धीरज यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी अजयपुरा मरमट थाना मदनपुर जनपद देवरिया ,सन्नी यादव उर्फ सन्नी देओल पुत्र अजय यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया,सूर्यप्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र इंद्रजीत मल्ल निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया ,आयूष यादव उर्फ पीयूष यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया ,सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर जनपद देवरिया ,राज कन्नौजिया उर्फ शिवम पुत्र रामअभ्यास कन्नौजिया निवासी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया ,संजय यादव पुत्र गोबरी उर्फ युगुल किशोर यादव निवासी हरनही थाना मदनपुर जनपद देवरिया ,जैसराज यादव उर्फ जसराज यादव पुत्र सूर्यभान यादव निवासी बैदा टोला शीतलपुरी थाना सुरौली जनपद देवरिया, रवि कुमार पासवान पुत्र रामस्वारथ उर्फ रामस्वरुप उर्फ भूवर निवासी बैदा कुंवर थाना सुरौली जनपद देवरिया इन सभी व्यक्तियों द्वारा अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु सामूहिक रूप से वाहनों की चोरी, मादक पदार्थ की तस्करी लूट, एवं मारपीट का कार्य करने में संलिप्त पाया गया है। दिनांक 23.06.2023 को इस गैंग के गैंगलीडर और गैंग के सदस्यो को 09 मोटरसाइकिल के साथ थाना सलेमपुर जनपद देवरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करते हुए बरामदगी की गयी थी। जिसके संबंध में मु0अ0सं0- 155/2023, मु0अ0सं0-154/2023 थाना सलेमपुर जनपद देवरिया पर एवं मु0अ0सं0- 816/2022, मुअसं- 379/2023, तथा मु0अ0सं0-636/2022 थाना कोतवाली जनपद देवरिया पर पंजीकृत किया गया है तथा गैंगलीडर/अभियुक्त नितेश यादव उर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेन्द्र यादव को दिनांक 01/03/2023 को थाना सुरौली जनपद देवरिया की पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुये 01 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया जिसके संबंध में मु0अ0सं0-53/2022 धारा 8/2020 एनडीपीएस एक्ट थाना सुरौली पर पंजीकृत किया गया है। इस गैंग चार्ट में वर्णित अभियुक्तगणों के विरूद्ध दर्शाये गये अपराध में आरो पत्र न्याया में प्रेषित किया जा चुका है। इस गिरोह द्वारा किए गए अपराध के सभी सदस्य बालिग है। यह गिरोह अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए सामूहिक रूप से वाहनों की चोरी, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, मारपीट व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। इन सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सलेमपुर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।इस पूरे प्रकरण पे क्षेत्रा अधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया की यह गिरोह अपने आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियावी लाभ के लिए सामूहिक रूप से वाहनों की चोरी ,अवैध मादक पदार्थ की तस्करी ,मारपीट व लूट जैसी घटना को अंजाम देते है। इस गिरोह द्वारा किए अपराधिक कृत्य उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकल्प अधिनियम के तहत दंडनीय है।