Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमाकपा नेताओ ने श्रद्धांजलि दिया

माकपा नेताओ ने श्रद्धांजलि दिया


सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की क्षेत्रीय सलेमपुर कार्यालय पर एक अत्यावश्यक बैठक कामरेड प्रेमचन्द यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष (खेत मजदूर यूनियन) सतीश कुमार ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहां हिंदू मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने नफरत और सांप्रदायिकता तथा धार्मिक कट्टरता के खिलाफ उन्होंने बड़ी दृढ़ता से लड़ाई लड़ी उन्हें गरीबों अति पिछड़ों ,दलितों, वंचितों ,अल्पसंख्यक के लोगों एवं किसानों की आवाज को हमेशा बुलंद किया तथा हाशिए पर रहे लोगों के हितों के लिए लड़ने वाले नेता के रूप में हमेशा दिलों में याद किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार नेता जी सामाजिक न्याय की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में उभरे एक राजनीतिक नेता और मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने पिछले तीन दशकों में सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने और धर्मनिरपेक्षता के रूप में आपका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीपीआईएम क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर की तरफ से माननीय नेता जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती है एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों तथा सभी समाजवादी पार्टी के सहयोगीयों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। इस बैठक में हरे कृष्ण कुशवाहा संजय कुमार गौड़ बलविंदर मोरिया सुशील यादव राम छोटू चौहान रामचंद्र खरवार जेपी सिंह संतोष राजभर आदि शामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments