बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार गुरुवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया अशोक कुमार के अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारियों की मीटिंग, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु आहूत की गई। जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश हरीश कुमार द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में दिनांक 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। विशेष तौर पर वैवाहिक संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किए गए मामले से संबंधित सूचना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को प्राप्त कराया जाए।
बैठक में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया विरेन्द्र कुमार पांडेय, अपर जनपद न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह, पुनीत कुमार गुप्ता, प्रथमकांत, महेश चन्द्र वर्मा, नीलम ढाका, रामकृपाल, हरीश चन्द्र , संजय कुमार गौड़ अपर सिविल जज (सी0डी0), मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शाम्भवी यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गार्गी शर्मा, सिविल जज सी0डि0 एफ0टी0सी0 विराट मणि त्रिपाठी व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन