Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण किया

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण किया

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विवि परिसर स्थित केंद्रीय मूल्यांकन केन्द्र पर हो रहा है। इस समय शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास और बी. एड. विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विवि और संबद्ध महाविद्यालयों के अर्ह परीक्षकों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ किया जा रहा है।

सोमवार को कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण किया और परीक्षकों को उचित दिशा- निर्देश प्रदान किए। उन्होंने केन्द्र की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समन्वयक प्रो. अशोक कुमार सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एस. एल. पाल को निर्देशित किया। इस अवसर पर सह समन्वयक डाॅ. शशिभूषण और डाॅ. विवेक यादव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments