July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीजे ने किया जिला जेल का निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बातचीत की तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हालचाल लिए। उन्होंने महिला बंदियों के बैरकों का भी निरीक्षण किया तथा उनसे बात चीत की।
उन्हें बताया गया कि यदि अधिवक्ता रखने में असमर्थ हों तो जिला प्रधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता मांग सकती हैं। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया तथा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिबंधित सामग्रियां जेल के अंदर न आने पाए।
निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, जेलर रंजीत राय, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।