हजारों की संख्या में लोगों ने थोरवे को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
पिछले कई वर्षो से चेंबूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बीच सीधा जन संपर्क स्थापित करने वाले मनसे नेता माऊली थोरवे का 46वा जन्मदिन चेंबूर तोला राम कॉलोनी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे जन समुदाय ने उपस्थित होकर थोरवे को शतायु होने की शुभकामनाएं दी। माऊली थोरवे को जन्मदिन पर बधाई देने वाले प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में सांसद राहुल शेवाले चेंबूर बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष राहुल वालुँज चेंबूर के जाने माने समाज सेवक और भाजपा नेता आशीष गडकरी, वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार आनंद श्रीवास्तव, संजय निराले, कपिल खरवार,सहित मनसे के नेता शिरिष सावंत, वाहतूक सेना अध्यक्ष संजय नाइक ने थोरवे को शतायुशी होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्थानीय जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब