Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोलवाली के पास स्थित समय माता मंदिर में स्नैचिंग करती एक धराई,...

कोलवाली के पास स्थित समय माता मंदिर में स्नैचिंग करती एक धराई, 3 फरार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अर्न्तगत बरदहियाँ पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित माता समय महारानी मंदिर परिसर में घोरखाल निवासी बंशराज मौर्य पुत्र विपत मौर्य के पोते के मुण्डन संस्कार के दौरान 70 वर्षीय महिला बासमती देवी पत्नी स्व. राम अवध मौर्य के गले से मंदिर पश्चिमी गेट से बाहर निकलते समय गले की चेन किसी ने खींच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त कोतवाली खलीलाबाद के मुहल्ला घोरखल निवासी वंशराज मौर्य के पोते का मुण्डन संस्कार चल रहा था। समय मंदिर परिसर में सोमवार को अत्यधिक भीड़ होने के कारण चैन स्नैचिंग गैंग मौका देख कर उक्त घटना को अंजाम दिया।
बताया गया है कि मन्दिर के पश्चिम दीवाल के पास मुण्डन संस्कार होता है।
जानकारी होने पर परिजनों एक महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया जबकि उसकी तीन साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं। जानकारी के अनुसार पकड़ी गयी उक्त महिला का गैंग भीख माँगते हुए रेकी कर करता है और मौका मिलते ही हाथ साफ कर लेता है।
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments