Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभितरघातियों पर भारी पड़ेगा निष्ठावान कार्यकर्ताओ का मेहनत

भितरघातियों पर भारी पड़ेगा निष्ठावान कार्यकर्ताओ का मेहनत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एग्जिट पोल के नतीज़ों से साबित हो गया गया कि भितरघातियों पर भारी पड़ रहा है निष्ठावान कार्यकर्ताओ का मेहनत।
उक्त बातें भाजपा के लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर के सोशल मीडिया संयोजक श्री गौरव निषाद ने कही।
संत कबीर नगर सीट के एग्जिट पोल में भाजपा के जीतने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री निषाद ने कहा कि भितरघातियों ने कोई कोर कसर नही छोड़ा। लेकिन वे भूल गए कि उनकी लड़ाई भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के साथ-साथ संत कबीर नगर की जनता से भी है। जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे भितरघाती लोग किसी के नही होते है। वे सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किसी के साथ भी भितरघात कर सकते है। वे न किसी नेता के हो सकते है और न ही किसी संगठन के। वे सिर्फ अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए होते है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने एक बार फिर तय कर दिया है कि सबसे पहले राष्ट्र है। क्योंकि जब राष्ट्र रहेगा तब ही हम रहेंगे। श्री निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का अद्वितीय नेता बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments