Sunday, October 19, 2025
Homeमहाराष्ट्रशिवसेना के प्रयासों से घाटकोपर राजावाड़ी शव विच्छेदन केंद्र का मरम्मत का...

शिवसेना के प्रयासों से घाटकोपर राजावाड़ी शव विच्छेदन केंद्र का मरम्मत का काम हुआ पूरा

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से घाटकोपर राजावाड़ी अस्पताल के शव विच्छेदन केंद्रकी दुर्दशा को देखते हुए लंबे समय से इसके मरम्मत की मांग की जा रही थी।
इसके लिए शिव सेना, शिव आरोग्य सेना और उससे जुड़े संगठनों ने काफी प्रयास किये थे। चुनाव के पहले से इसका मरम्मत कार्य शुरू हुआ था और
अंततः पोस्टमार्टम केंद्र का मरम्मत पूर्ण हो गया है। शव विच्छेदन केंद्र के आसपास के परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया, इलाके के नागरिकों ने इसके लिए प्रयास करने वाले पुलिस सर्जन कपिल पाटिल, शिवसेना के पूर्व उप-विभाग प्रमुख प्रकाश वाणी और सचिन भांगे को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments