Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवन स्टॉप सेंटर का किया गया औचक निरीक्षण

वन स्टॉप सेंटर का किया गया औचक निरीक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के प्रति वन स्टाप सेण्टर का औचक निरीक्षण किया गया। सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों का संरक्षण किया जाना चाहियें। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारें में कहा कि उन्हें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार, नारी की गरिमा का अधिकार, घरेलू हिंसा का कानून, दहेज निवारक कानून, नौकरी/व्यवसाय करने का अधिकार, प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार एवं संपत्ति का अधिकार जैसे अनेकों अधिकार प्राप्त हैं। निरीक्षण के दौरान सचिव ने वन स्टाप सेण्टर पर साफ-सफाई, सुरक्षा व आमजनमानस को विधिक साक्षरता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने वन स्टाप सेण्टर के केन्द्र प्रबन्धक नीतु भारती को निर्देशित करते कहा कि महिला एवं बच्चों जिनकों विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें, ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments