Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजर्जर विद्दुत तार बदलने की ग्रामोंणो ने की मांग

जर्जर विद्दुत तार बदलने की ग्रामोंणो ने की मांग

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) जर्जर एचटी लाइन विद्दुत तार बदलने के चक्कर में गरीब के खाली पड़ी जमीन जिस पर घर बनना था उसके उपर से खीच दिया छा लाइन एचटी तार जिससे गरीब का रो रो कर बुरा हाल।
विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम नगरिया के राजेश कुमार और राकेश कुमार निषाद दो भाई है पिता के दिवंगत होने के बाद मेहनत मजदूरी करके बड़े भाई ने अपना आशियाना बना किसी तरह बना लिया बगल में खाली पड़ी जमीन छोटे भाई के हिस्से में आई जिस पर पहले से ही मंसूर जोत के लिए एचटी तार खिंचा हुआ है किंतु उतना ही होता तो भी चलता कार्यदाई संस्था ने तीन तार और दो खंभे और गाड़ दिया जिससे फ्रंट का जमीन और उपर से छा लेन में एचटी तार ने समूचे जमीन को घेर लिया। प्रार्थी राजेश निषाद ने बताया कि कई बार कार्यदाई संस्था से बात किया वह बताते रहे कि गलत तरीके से हो गया है जिसे बहुत जल्द पोल और तार को हटा दिया जाएगा किंतू आज तक नही हटाया गया। सासन प्रशासन से अति शीघ्र निष्प्रयोज्य तार और पोल को हटाने की मांग की है। वही जब जानकारी के लिए एसडीओ रमेश मौर्या से बात किया तो उन्होने बताया कि मेरे जानकारी मे नही है जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments