बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एसएसबी व कस्टम विभाग में मतभेद होने के चलते कस्टम विभाग ने अचानक भारत व मित्र देश नेपाल में वाहन के अवागमन पर रोक लगा दी थी जिसके बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आवागमन शुरू हो सका था बॉर्डर में हुए समस्या के समाधान कों लेकर रुपईडीहा थाने पर नानपारा क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय व उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडे ने वार्ता की एक बैठक आयोजित कर बॉर्डर सम्बन्धित अधिकारियो से बैठक में आवागमन को लेकर चर्चा हुई जिसमें पूर्व की भांति ही वाहनों के अवागमन पर सहमति बनी साथ ही रोजमर्रा की खरीद के लिये नेपाल बोर्डर से यात्रियों को आने जाने पर चर्चा पर चर्चा हुई की गई। इस मौके पर कंसल्टेंट सिक्युरिटी वंशराज,एआरएम राम प्रकाश,एस एस बी कमाण्डेन्ट अनिल यादव,बीएस सिसोदिया,नायब तहसीलदार शैलेष अवस्थी, सन्दीप कुनार निरीक्षक कस्टम,प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
डीएम ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा