
बैठक में दो दर्जन प्रबुद्धजनों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय नगरपालिका के वार्ड तिवारीपुर में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी पूर्व मंत्री ओमप्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहप्रभारी आनन्द मणि त्रिपाठी की देखरेख में दो दर्जन प्रबुद्धजनों ने, कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाली में विधानसभा क्षेत्र बरहज के सत्यनारायण मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र, हर्ष पाण्डेय, नित्यानंद उपाध्याय,ओमप्रकाश तिवारी, विद्याधर तिवारी, उदय नारायण मिश्र, रामचन्द्र रावत, मृत्युंजय नाथ तिवारी,डा सत्यप्रकाश तिवारी, अंकित मिश्र, ऋषि शंकर मिश्रा, सच्चिदानन्द मिश्रा, जयशंकर मिश्र, विनीत मिश्रा, विकास पाण्डेय आदि ने कांग्रेस की नीतियों और राहुल गांधी के सामाजिक संघर्ष से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किये।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के महासचिव अवधेश यादव एवं संचालन ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने किया। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने कहा कि नये प्रबुद्धजनों के जुड़ने से क्षेत्र में कांग्रेस को नयी ताकत मिलेगी और बांसगांव लोकसभा में इण्डिया गठबन्धन का प्रत्याशी चुनाव जीतेगा।इसी क्रम में सत्यनारायण मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से प्रभावित हो मैने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, और पार्टी के आदर्शों पर चलता रहूँगा।
इस दौरान यहां कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमाशंकर यादव, राधारमण पाण्डेय, ब्यास दुबे, प्रेमलाल भारती,जितेन्द्र जायसवाल, गिरिराज तिवारी, विनय तिवारी, रितिक प्रजापति आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी