शाहगंज जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीतीरात हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामियाँ पशु तस्कर गोली लगने से घायल हुआ है। आरोपी पर साथ जिलों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है. आरोपी के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है. मुठभेड़ में घायल आरोपी को शाहगंज CHC से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, बीतीरात जौनपुर में आपराधियों की धर-पकड़ के अभियान के क्रम में शाहगंज और सरपतहां पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
पुलिस के कथनानुसार, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद तिराहे पर बीतीरात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया. गोली थानाध्यक्ष सरपतहां संजय सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
आरोपी की पहचान सरपतहा थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गॉव निवासी उमेश चंद्र यादव उर्फ पप्पू पुत्र राम उदित यादव के रूप में हुई है. आरोपी के ख़िलाफ़ सात जिलों में 16 मुकदमे दर्ज है. इतना ही नही बाराबंकी पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. लेकिन पुलिस को चकमा देकर आरोपी बचता रहा.बीतीरात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।
बीतीरात हुई पुलिस मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से घायल आरोपी उमेश चंद्र यादव को शाहगंज CHC ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।जौनपुर के ASP सिटी डॉ संजय कुमार बोले।
इस सम्बंध में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने बताया कि बीतीरात शाहगंज और सरपतहां पुलिस के साथ हुई संयुक्त मुठभेड़ में आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करके भगाने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है. आरोपी सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुलतानपुर गॉव का रहने वाला है.।
उसके ऊपर सात जिलों में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है. बाराबंकी से 25 हजार का इनामियाँ भी है. प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस-खोखा व एक चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है.आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया