March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम–एसपी ने एचआरपीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्त रुप से लोकसभा निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत एचआरपीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा स्ट्रांग रूम स्थल पर पार्किग व्यवस्था, स्ट्रांग रुम में विद्युत आपूर्ति बनाये रखने तथा साफ-सफाई एवं शौचालय आदि को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए।
उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं चाकचौबन्द व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, वैरिकेटिंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।