Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरतावल में निरहुआ ने किया रोड शो, पंकज चौधरी को जिताने की...

परतावल में निरहुआ ने किया रोड शो, पंकज चौधरी को जिताने की किया अपील

कड़ी धूप में घंटो लोग करते रहे इंतजार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज लोकसभा चुनाव में आगामी 1 जून को होने वाले चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी चुनाव मैदान में हैं और इनके पक्ष में जीत दिलाने के लिए आजमगढ़ के सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के रोड शो को देखने के लिए लोगो की भीड़ दोपहर दो बजे से ही लग गयी थी। ढाई बजे से यह कार्यक्रम रखा गया था लेकिन लोगो को इंतजार करना पड़ा और यह रोड शो शाम 5 बजे से शुरू हुआ।
परतावल चौक पर नुक्कड़ सभा मे निरहुआ ने कहा कि आप लोग बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी को ज्यादा से ज्यादा वोट करके प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करें जिससे भाजपा 400 पार हो जाये।वही निरहुआ ने गीत गाकर भी लोगो को संबोधित किया। मशहूर फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे मैरून वाली सड़ियां गीत गाया तो लोगो ने खूब तालियां बजायी।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में लगे एसएसबी के जवान एवं पुलिस प्रशासन ने कड़ी धूप में मोर्चा सम्भाले रखा था।
इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह,ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर ,पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला,चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया, काशीनाथ सिंह,प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, उमेश गुप्ता , निर्भय सिंह, इंद्रजीत तिवारी,बलराम उपाध्याय,अंगद गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments