Thursday, October 16, 2025
Homeमहाराष्ट्रगंदा पानी भरने से कम्पाउंड के लोग परेशान

गंदा पानी भरने से कम्पाउंड के लोग परेशान

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
मुंब्रा कल्याण रोड खान कंपाउंड मे रोड पर बिल्डिंग का चेंबर टुटने से गंदा पानी रोड पर भरा गया है, जिसे स्थानीय लोगों को बीमारी का डर सत्ता रहा है। गंदा पानी से डेंगू, टाइफाइड, फूड प्वाइजन, जैसी बीमारीयो के फैलने का डर है, रोड पर गंदगी से आने जाने वाले लोगो को भी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा हैं। इसका जिम्मेदार कौन है नेता को वोट लेना होगा तो वादे बड़े बड़े करेंगे उसके बाद जब जीत जाते है तो खान कंपाउंड की जनता का हालचाल लेने नहीं जाते है। आज वहां पीने का पानी भी नहीं है और नाली, गटर भी नही है और सीवर की लाईन भी नही है, बिल्डिंग तो है मगर अमीर लोग के लिए बस सुविधा है। वही पर दोस्ती बिल्डिंग बनी है उनको ठाणे महानगर पालिका ने सब चीज़ की सुविधा दिया है मगर उसी के पीछे जो लोग रहते है उनके लिए कोई सुविधा नहीं है, आखिर ऐसा दोहरा रवैया वहाँ की जनता के साथ क्यो इसका जिम्मेदार कौन हैं, ठाणे महानगरपालिका या खासदार, आमदार, नगरसेवक।
वहा की जनता पीने का पानी भी खरीद कर पीति है गरीब लोग हैं उनके उपर महंगाई की मार है उस पर सोने पर सुहागा पीने का पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है। रोड तो एसी है की अगर कोई मरीज को इमरजेंसी में ले जाना पड़े तो रास्ते में इतने गड्ढे हैं कि वह दम तोड़ देगा । बारिश में तो इतना रास्ता खराब हो जाता है की सड़क पर पानी भर जाता है 1 साल पहले भी एम एच कंपाउंड मे रहने वाला एक 14 साल के बच्चे की जन चली गाई थी। बारिश में प्रशासन कब नींद से जागेगा जब वहां पर कोई बड़ी दुर्घटना होगी तब, क्या उसी दुर्घटना का इंतजार है। महाराष्ट्र सरकार को और ठाणे महानगर पालिका हम सभी रहवासी सरकार को सुचित करना चाहते है की हम सब बहुत परेशान हैं। ठाणे महानगर पालिका जब घर का टैक्स लेती है तो वहां की जनता को सुविधा क्यों नहीं देती, खाली दोस्ती बिल्डिंग मे रहने वाले लोगों के लिए सुविधा है। उनको हर सुविधा दे दिया जाता है मगर यहा की गरीब जनता को कोई सुविधा नहीं दिया जाता। क्या सिर्फ अमीर लोग को पीने का पानी का अधिकार है। रोड साफ सफाई का सीवर लाइन का क्या सारी सुविधाएं उन्हीं लोग के लिए बनी है जो दोस्ती बिल्डिंग में रहेंते है। गरीब जनता के लिए कुछ सुविधा नहीं है, यही हाल अचार गली, शिलफाटा, अंडा गली, शिलफाटा खराड़ी रोड, एम एच कंपाउंड, खान कंपाउंड की जनता परेशान हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments