
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कहां जाता है कि वह दिन जेठ मास का मंगलवार का ही दिन था, जब राम भक्त हनुमान ने बूढ़े व्यक्ति का शरीर धारण किया था।तब से जेठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा। जेठ मास के मंगलवार के दिन प्रभु श्री राम का बजरंगबली से मिलन हुआ था, इसलिए इस दिन को बड़ा मंगल कहा जाने लगा। आज के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है,आज के ही दिन बजरंगबली की पूजा करने से दुख ,तकलीफ, भय और सभी परेशानियां दूर होती हैं। इस दिन बजरंगबली के मंदिर में पूजा करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है। आज भारत विकास परिषद की राघव शाखा की सभी सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह के सहयोग से अति प्राचीन विष्णु मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ.श्वेता सिंह ने बताया कि विश्व कल्याण की कामना के लिए हम सभी लोगों ने बड़े मंगलवार के दिन विष्णु मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया, तथा गरीब लोगों में मिष्ठान वितरित कराया। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, सभी लोग सुखी रहे, दीर्घायु हो,स्वस्थ रहें, निरोग रहे।इस अवसर पर डॉ. एल.बी.पांडेय, डॉ. राज,तान्या, इशिता, वैशाली, प्रीति गुप्ता , मीना सिंह, पुष्पा शाह, लक्ष्मी,पुजारी शिवम् पांडेय आदि श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
More Stories
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा